गाजीपुर : अज्ञात परिस्थितियों में पुलिस लाइन में भवन की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा करंडा थाने का कांस्टेबल, मौत के बाद हड़कंप





गाजीपुर। जिले की पुलिस लाइन स्थित भवन के तीसरे मंजिल से एक पुलिसकर्मी की अज्ञात परिस्थितियों में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सहकर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच का आदेश दिया है। मीरजापुर निवासी विजय दुबे करंडा थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात थे। लेकिन जिले की क्विक रिस्पांस टीम में उनकी ड्यूटी छंटने की वजह से वो टीम में शामिल होकर ड्यूटी कर रहे थे। बीती रात वो ड्यूटी के चलते पुलिस लाइन में ही मौजूद थे। उसी समय अज्ञात परिस्थितियों में वो तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। जिससे उन्हें सिर, पैर आदि हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें सहकर्मियों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इसके बाद इसकी जांच के आदेश दिए। कहा कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की हालत गंभीर, 2 साल का मासूम भांजा आंशिक रूप से घायल
खानपुर : ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम >>