गाजीपुर : यादगार समिति व सपा ने सरजू पांडेय पार्क में दिया धरना, कई घटनाओं में कार्यवाही के लिए राज्यपाल को भेजा पत्र





गाजीपुर। कचहरी क्षेत्र स्थित सरजू पांडेय पार्क में मंगलवार को वीर एकलव्य व फूलन देवी यादगार समिति व सपा ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को पत्रक भेजकर कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष सूरज राम ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। कहा कि गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के अमटोरा में शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनकी पत्नी हेमलता को भी हत्यारों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इतने से भी हौसलाबुलंद बदमाशों का मन नहीं भरा तो पीड़ित परिवार का घर भी जला दिया। इसके उन्होंने दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की। कहा कि प्रयागराज के कौधियारा थानाक्षेत्र में 7 दिसंबर को दरिंदों द्वारा एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। गाजीपुर के सुहवल में दबंगों ने धर्मेंद्र बिंद को गोली मार दी। करंडा के तुलसीपुर में 16 नवंबर को रामा बिंद की हत्या कर दी गई और अब तक पुलिस कुछ नहीं कर सकी। वहीं अयोध्या में एक दलित युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या का भी मुद्दा उठाया। धरने के दौरान लोगों ने सभी मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द करने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मणिपुर के पूर्व डीजीपी की धूमधाम से मनी पहली पुण्यतिथि, मैतेई व कुकी समुदाय का टकराव नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित
गाजीपुर : प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव की बजी डुगडुगी, अधिसूचना जारी, देखें सूची >>