कासिमाबाद : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की हालत गंभीर, 2 साल का मासूम भांजा आंशिक रूप से घायल





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के धरवार कलां में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की देर शाम शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं साथ मौजूद मासूम को आंशिक चोट लगी। बांकी खुर्द गांव निवासी बाल गंगाधर चौहान (30) अपनी बहन सविता चौहान (25) के साथ बाइक से मरदह स्थित घर से लौट रहे थे। उनके साथ उनका 2 साल का मासूम भांजा भी था। अभी वो धरवार कलां के पास ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 2 साल का मासूम भांजा आंशिक रूप से घायल हो गया। उसे फौरन सीएचसी ले जाया गया, जहां से महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सुमंगला योजना के तहत 1 माह की नवजात बेटियों की माताओं को तहसीलदार ने दिया शिशु किट
गाजीपुर : अज्ञात परिस्थितियों में पुलिस लाइन में भवन की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा करंडा थाने का कांस्टेबल, मौत के बाद हड़कंप >>