गाजीपुर : सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत के बाद पत्रकारों में शोक का माहौल
गाजीपुर। सोमवार को जखनियां में हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पत्रकार का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान काफी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होकर शव के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि सोमवार को गौरा खास निवासी पत्रकार शिवलोचन राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद पत्रकारों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान हाउस के बाहर काफी भीड़ जुट गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव के बाहर आने पर सभी शव लेकर घर के लिए रवाना हुए।