सैदपुर : सुमंगला योजना के तहत 1 माह की नवजात बेटियों की माताओं को तहसीलदार ने दिया शिशु किट
सैदपुर। सुमंगला योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां माताओं को शिशु किट का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार देवेंद्र यादव एवं सीओ अनिल कुमार ने किट का वितरण किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। बताया कि बेटियों के जन्म के एक माह के अंदर उनकी माताओं को सुमंगला योजना के तहत शिशु किट का वितरण किया जाता है। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा भेजी गई टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माताएं अपन नवजात बच्चियों के साथ आईं। सभी में शिशु किट का वितरण किया गया। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, सुमंगला योजना आदि चलाया जा रहा है। आज के समय में बेटे और बेटियों में कोई भेद नहीं हैं। पढ़ लिखकर बेटियां अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। कन्या जन्मदर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं सचांलित की गई हैं। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने भी विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को दिलाया जाता है। इस मौके पर डॉ प्रकाश पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रेखा मधुकर आदि रहे।