गाजीपुर : महिला कसाईयों को सामने करके सरगना कराता था गोमांस की तस्करी, महिलाओं समेत पूरे गिरोह पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज





गाजीपुर। सदर पुलिस ने वध के लिए गोवंशों की तस्करी करने वाले कसाईयों के गैंग को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध करते हुए गैंग में शामिल 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनका सरगना 4 महिला कसाईयों को आगे रखकर उनकी आड़ में गोवध का काम करता था। बीते वर्ष 14 फरवरी को पुलिस ने औचक छापेमारी करके एक घर से भारी मात्रा में कटी हुई गायों के साथ गोमांस, लकड़ी के बड़े टुकड़े, काटने में प्रयुक्त होने वाले औजार समेत गिरोह के सरगना मेराज कुरैशी को मौके से गिरफ्तार किया था। वहीं मौके से अन्य फरार हो गए थे। पूछताछ में बताया कि वो महिलाओं की आड़ में गोकशी का काम करता था। बताया कि रात के अंधेरे में गोवंशों को लाकर उनका वध किया जाता था और गिरोह की महिला सदस्य शीबा परवीन, शहनाज बानो, नजमा खातून व संजीदा परवीन उन गोमांस को रात के अंधेरे में ही पैकेटों में भरकर ग्राहकों को बेच देती थीं। साथ ही मांस के शेष लोथड़ों को बोरियों में भरकर नदियों में फेंक दिया जाता था। महिला होने का उन्हें लाभ मिलता था और पुलिस की नजर से वो बच जाती थी। इसका पता चलने के बाद गिरफ्तार सरगना मेराज कुरैशी व उसके गैंग की सभी महिला सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले के सभी 7 विधानसभाओं में सपा ने की पीडीए चर्चा, वर्तमान सरकार पर किया जमकर हमला
दिलदारनगर : चोरों का ऐसा बुलंद हौसला, 14 घंटों के बीच थाने के पास मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चोरी, नहीं लगा सुराग >>