4 दिनों पूर्व नंदगंज से लापता किशोर का अब तक नहीं लगा सुराग, परिजन अनहोनी की आशंका से हलकान





गाजीपुर। नन्दगंज थानाक्षेत्र के अलीपुर बनगांवा ो बीते 15 जनवरी से ही गायब किशोर का अब तक सुराग नहीं लग सका है। जिससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका से हलकान हैं। काफी तलाशने के बावजूद पता न चलने पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी 16 वर्षीय विशाल बीते 15 जनवरी की रात से ही अपने घर से लापता है। उसके गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी हर संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन नहीं मिला तो थकहार कर थाने में तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : क्षेत्र के घरों से सामान व बाइकें चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक व मोटर बरामद
गाजीपुर : राजकीय महिला पीजी कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में पहुंचीं राज्यसभा सांसद, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला >>