गाजीपुर : राजकीय महिला पीजी कॉलेज के वार्षिक क्रीड़ा समारोह में पहुंचीं राज्यसभा सांसद, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला





गाजीपुर। नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते 7 दिनों से चल रहे वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘स्पर्धा 2025’ के समापन के पूर्व गुरूवार को उद्घाटन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने शुभारंभ एनसीसी के ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद प्रज्ञा रेंजर व विभिन्न कुंजों की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। जिसके बाद बीते साल की चैंपियन ममता कुशवाहा ने मशाल दौड़ शुरू की। मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं इस कालेज में आकर गौरवान्वित हूँ। यह महाविद्यालय बेटियों के सपनों को साकार कर रहा है। महिलाओं की तरक्की में सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना से उन्होंने समाज को जागरूक किया और एक दलित बेटी को भारत का राष्ट्रपति बनाया। कहा कि शिक्षा वह अस्त्र हैं जिससे बेटियों का हर सपना पूरा होगा। आप अनुशासन के साथ अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ें और विकसित भारत के सपने को पूरा करें। प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अब तक हुए खेल बैडमिंटन, खो-खो, चेस, कैरम, क्रिकेट, कबड्डी आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान 100 मीटर दौड़, भाला प्रक्षेपण, चक्र प्रक्षेपण व 5 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिसके भाला प्रक्षेपण में रोमी परवीन प्रथम, रिद्धा यादव द्वितीय और ममता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं चक्र प्रक्षेपण में रोमी परवीन प्रथम, मीना कुमारी द्वितीय व अंजली तृतीय, 5 हजार मीटर दौड़ में मोनी प्रथम, नेहा यादव द्वितीय व राधा तृतीय स्थान पर रही। देर शाम तक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं जारी रहीं। इस मौके पर डॉ अकबर आजम, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अमित यादव, डॉ निरंजन कुमार, डॉ शशि कला, डॉ सर्वेश सिंह, डॉ राजेश यादव, डॉ शिवानी, डॉ सारिका सिंह, डॉ शिल्पी जायसवाल, डॉ शिखा सिंह, डॉ नेहा आदि रहे। संचालन डॉ. विकास सिंह व आभार क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शंभूशरण प्रसाद ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 दिनों पूर्व नंदगंज से लापता किशोर का अब तक नहीं लगा सुराग, परिजन अनहोनी की आशंका से हलकान
देवकली : ब्लॉक में पात्रों में वितरित किया गया घरौनी स्वामित्व कार्ड, योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी >>