गाजीपुर : पीजी कॉलेज में एलएलबी, बीसीए व बीबीए के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, पहले ही दिन कईयों ने छोड़ी परीक्षा





गाजीपुर। जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की एलएलबी, बीसीए और बीबीए की परीक्षाएं शहर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुई। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान अगर कोई नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे रस्टीकेट कर दिया जाएगा। बताया कि परिसर में प्रवेश के समय बैग, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां प्रतिबंधित हैं। बताया कि पहले दिन एलएलबी के पहले सेमेस्टर में 69, बीबीए के पहले सेमेस्टर में 14 व 5वें में 1, इसके साथ ही बीसीए के पहले सेमेस्टर में 74 व 5वें में 5 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ दीं। निरीक्षण के दौरान मुख्य नियंता डॉ. एसडी सिंह परिहार, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. अरुण यादव, डॉ. रामदुलारे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नियोजन सेवाओं के लिए 18 से 31 जनवरी तक परिवार मिशन परिवार विकास चलाएगा व्यापक अभियान
शादियाबाद : क्षेत्र के घरों से सामान व बाइकें चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक व मोटर बरामद >>