शादियाबाद : क्षेत्र के घरों से सामान व बाइकें चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक व मोटर बरामद
शादियाबाद। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी की बाइकें आदि बरामद की हैं। सूचना के आधार पर कोतवाल श्यामजी यादव ने मय फोर्स परेवां नहर पुलिया पर चेकिंग शुरू की। इस बीच वहां से 3 संदिग्ध गुजरे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और थाने ले आए। उन्होंने अपना नाम पिंटू बिंद पुत्र विजय बिंद निवासी मोरनापुर सदर कोतवाली, मनीष बिंद पुत्र रोधन बिंद निवासी नसीरपुर हमीराचक, शादियाबाद व श्रीकांत बिंद पुत्र लखेदू बिंद निवासी तारडीह शादियाबाद बताया। सख्ती से पूछने पर बताया कि वो क्षेत्र से लोगों की बाइकें व घरों से सामान आदि चोरी करके अपने शौक आदि पूरे करते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सबमर्सिबल पंप के साथ ही चोरी की दो बाइकें भी बरामद की। साथ ही शातिर बदमाश मनीष बिंद के पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।