करंडा : सजपा कार्यालय में शोकसभा का हुआ आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि





करंडा। क्षेत्र के चांडीपुर स्थित सजपा कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव व संवाददाता छोटू यादव के बड़े पिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर सजपा प्रदेश सचिव व यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रामविजय सिंह यादव, जिलाध्यक्ष मदन सिंह यादव, भरत यादव, हरिद्वार यादव, प्रवीण यादव, उपेन्द्र यादव, आकाश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : सोलर पैनल लगाने जा रहे दो कर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर
नंदगंज : पुरोहित के निधन पर मंदिर परिसर में पहुंचकर लोगों ने प्रकट की शोक संवेदना >>