गाजीपुर : शौच के लिए जा रहे अधेड़ की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अतरौली स्थित एक ढाबे के पीछे शुक्रवार की देर दोपहर करीब 3 बजे शौच के लिए जा रहे अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हेतिमपुर गांव निवासी रमाशंकर पासी (52) करीब3 बजे अतरौली स्थित ढाबे के पीछे पटरी पार करके शौच करने जा रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रोते बिलखते हुए मृतक की पत्नी मनीषा वहां पहुंची। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। महाराजगंज चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा ने बताया कि मृतक के पुत्र ने ट्रेन से कटकर मौत होने की तहरीर दी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज