गाजीपुर : सामाजिक कार्य करने वाली संस्था ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष को गायत्री परिवार ने किया सम्मानित





गाजीपुर। नगर में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्था ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। बता दें कि फाउंडेशन द्वारा बीते कुछ दिनों में ही समाज हित में काफी सराहनीय कार्य किए गए हैं। गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के साथ ही, उनकी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने में संस्था द्वारा सहयोग किया जा रहा है। साथ ही भीषण ठंड में असहायों, गरीबों में कंबल आदि का वितरण भी किया जा रहा है। इसी सहयोग के चलते गायत्री परिवार द्वारा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अजय दुबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : सरौली में एक ही जगह दो विशाल अजगर मिलने से मचा हड़कंप, एक पेड़ से लटका तो दूसरा जमीन पर था पड़ा
मुंबई में रामलीला के सफल मंचन पर एडीजी जोन ने काशी रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष का गुलदस्ता देकर किया स्वागत >>