करंडा : पिकअप में क्रूरता से भरकर ले जाए जा रहे 11 गोवंशों को पुलिस पकड़ा, कूदकर तस्कर हुआ फरार





करंडा। स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पिकअप पर वध के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशों को बरामद करते हुए तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो मौके से फरार हो गया। पकड़ने के बाद पुलिस ने सभी गोवंशों को थाने पहुंचाया और वहां से गोवंशों को गो-आश्रय स्थल पहुंचाया। हुआ ये कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चोचकपुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की। इस बीच एक पिकअप आता दिखा तो उसे रोका। कुछ ही दूर पहले चालक ने गाड़ी रोका और उसमें कूदकर फरार हो गया। इधर पुलिस ने देखा तो पिकअप में बेहद कू्ररता से दो गाय, दो सांड व 7 बछड़ों को ठूंसकर भरा गया था और उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था। सभी को निकालकर सकुशल गो-आश्रय स्थल ले जाया गया। वहीं छानबीन में पता चला कि वाहन किसी सुरेंद्र पुत्र जोखू प्रसाद निवासी रघुनाथपुर खुरहुजा, थाना बबुरी, चंदौली के नाम पर है। जिसके बाद पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल, उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : एसडीओ ने विजिलेंस टीम के साथ गांवों में की छापेमारी, कुल 23 पर मुकदमा दर्ज, 18 की बत्ती गुल
गाजीपुर : झारखंड की धरती से गाजीपुर के गोलू ने रोशन किया पूरे जिले का नाम, एथलेक्टिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण >>