सैदपुर : कूड़ा फेंकने को लेकर सरेराह हाईवोल्टेज ड्रामा, दुकानदार युवक पर महिला दुकानदार चप्पलों से करती रही बौछार





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल मोड़ पर सड़क किनारे सरेराह जमकर ड्रामा हुआ। जिसमें किसी बात पर एक महिला ने सड़क किनारे उक्त व्यक्ति को ताड़बतोड़ चप्पलों से जमकर पीटा। जिसके बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और उसने महिला के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि बाद में खुद के बचाव के लिए महिला भी थाने पहुंची और उसने भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। हुआ ये कि सौना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला नगर के एक वार्ड में किराए पर रहती है और रावल मोड़ पर फल आदि बेचती है। इस समय मकर संक्रांति होने के चलते वो पट्टी, लाई आदि सामग्री बेच रही है। उसी के बगल में एक और व्यक्ति बाहर से आकर दुकान करता है। आरोप है कि कूड़ा गिराने को लेकर उक्त महिला ने आकर युवक को बुरी तरह से गालियां दी और उसके पिता से जोड़कर काफी बुरे अपशब्द कहे। जिसका युवक ने विरोध किया तो उक्त महिला ने चप्पल निकाला और दिनदहाड़े युवक पर बरसात कर दी। काफी देर तक चप्पलों से मारने के बाद युवक ने भी प्रतिरोध किया, जिसमें महिला को भी हाथ में चोट आदि लगी। इसके बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और उसने तहरीर दी। कुछ ही देर बाद महिला भी थाने पहुंची और तहरीर दी। इस तरह से चप्पलों की बौछार के घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गुंडों व माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें संबंधित थानों की पुलिस, एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिया निर्देश
मुहम्मदाबाद : सड़क पर अतिक्रमण करके घर का गंदा पानी गिराने से तालाब में तब्दील हुई सड़क, लोगों ने की मांग >>