मुहम्मदाबाद : सड़क पर अतिक्रमण करके घर का गंदा पानी गिराने से तालाब में तब्दील हुई सड़क, लोगों ने की मांग
मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के गोड़ी के बसनिया-रेवसड़ा मार्ग पर अतिक्रमण करके दबंगों ने स्थिति बेकार कर दी है। अतिक्रमण किए जाने के चलते उक्त मार्ग का काफी हिस्सा दबंगों के इस्तेमाल में आ रहा है और आमजन को काफी समस्या हो रही है। करइल क्षेत्र से मुहम्मदाबाद तहसील व गाजीपुर मुख्यालय को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग बसनिया-रेवसड़ा मार्ग की हालत गोड़ी गांव के पास कई सालों से नारकीय हो गई है। इसके एक हिस्से पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके चलते हजारों लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। खैराबारी, खरडीहा, भुसहुला, श्रीपुर, मुड़ेरा बुजुर्ग, सुखडेहरी, नवापुरा, चरखा, शाहपुर, मड़ई, बसनिया आदि गांव के लोगों को जब भी तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय, यूसुफपुर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जाना होता है तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है। यहां दबंगों द्वारा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण करके उसमें घर का गंदा पानी गिराकर उसे तालाब की तरह बना दिया गया है, जिसे पार करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। बाइक सवार तो अक्सर ही फिसलकर इन गड्ढों में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। करइल इलाके में इसी मार्ग से होकर 2 निजी बसें सवारियां लेकर मुड़ेरा बुजुर्ग से गाजीपुर व दूसरी मुहम्मदाबाद से बलिया के भरौली गोलंबर जाती है। ऐसे में दोनों बसों के चालकों के सामने इस 900 मीटर के हिस्से को सुरक्षित रूप से पार करना एक बड़ी चुनौती होती है। राहगीरों का कहना है कि गोड़ी गांव से लोगों के घर इस सड़क सटे हैं, अधिकांश ने सड़क की पटरियों पर अवैध कब्जा करके अपने घर का गंदा पानी उसमें गिराना शुरू कर दिया है। जिससे लोग पैदल तो दूर, चार पहिया से भी नहीं जा पाते हैं। कई बार इस सड़क की मरम्मत हुई लेकिन फिर से स्थिति जस की तस हो गई। लोगों ने अवैध कब्जे को हटवाकर सड़क को दुरूस्त कराने की मांग की है।