सैदपुर : आपातकाल में इंदिरा गांधी का विरोध करने वाले लोकतंत्र सेनानी का हुआ निधन, नायब तहसीलदार ने दी अंतिम विदाई
सैदपुर। नगर के रानीचौक निवासी लोकतंत्र सेनानी रहे वयोवृद्ध मेवालाल गुप्ता का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वो 99 साल के थे। उनके निधन की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर के बीच उनका रंगमहल घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की चुनावी वैधता के मामले में फैसला आने के बाद इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाये गए आपातकाल के विरोध में लोगों को जागरूक करने व जेल जाने वाले मेवालाल गुप्ता को सरकार ने लोकतंत्र सेनानी का दर्जा दिया था, जिसके लिए उन्हें पेंशन भी मिलता था और उनका कार्ड आदि भी बनाया गया था। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। ठंड के कारण उनकी तबियत थोड़ी खराब हुई। इसके बाद हृदयगति रुकने से आज उनका निधन हो गया। निधन की सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर भारी भीड़ जुट गई। इधर सपा विधायक जयकिशुन साहू आदि मौके पर पहुंचे और उनको अंतिम श्रद्धांजलि सौंपी। इसके बाद उनके शव को खुले वाहन पर शव को रखा गया, हालांकि कुछ ही देर बाद शव को उतारकर कंधे पर ही ले जाया गया। आगे-आगे पोस्टर व सजी हुई गाड़ी चल रही थी। शव को पश्चिम बाजार, चौराहा से आगे बाबा ड्रेसेज की गली से लेकर नई सड़क के रास्ते रंगमहल घाट तक ले जाया गया। इसके बाद बुधवार की शाम 4 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सशस्त्र सलामी देने के लिये कोतवाली से पुलिसकर्मी पहुंचे थे। उनके द्वारा अंतिम सलामी देने के दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल राहुल मौर्य, नगर पंचायत कर्मियों ने माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। सेनानी अपने पीछे 4 पुत्र व 5 पुत्रियां छोड़ गए हैं। इस मौके पर सभासद सुनील यादव, रमेश यादव, बसपा नेता जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति, राकेश सिंह, मुन्ना यादव, प्रताप गुप्ता, मिठाई गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि रहे।