जमानियां : एसडीओ ने विजिलेंस टीम के साथ गांवों में की छापेमारी, कुल 23 पर मुकदमा दर्ज, 18 की बत्ती गुल
जमानियां। स्थानीय जमानियां उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार ने विजिलेंस टीम के साथ हरपुर, मतसा आदि गांवों में मॉर्निंग रेड किया और मौके पर बिजली चोरी करते हुए 5 उपभोक्ताओं को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 18 उपभोक्ताओं के बिल बकाया होने पर उनकी बिजली काटने के साथ ही उनके खिलाफ धारा 138बी में मुकदमा दर्ज कराया गया। चेकिंग के दौरान 12 उपभोक्ताओं के मीटर को घर से बाहर किया गया, साथ ही 22 उपभोक्ताओं के घर पर नए मीटर लगाए गए और 5 लोगों के कनेक्शन को घरेलू से कॉमर्शियल किया गया। टीम के कार्यों का निरीक्षण करने अधिशासी अभियंता गोपीचंद भाष्कर भी पहुंचे। कहा कि सभी बकाएदार अपना बकाया जमा करा दें। टीम में जेई इंद्रजीत पटेल, अनिल सिंह, रितेश सिंह, जन्नत खान आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज