सैदपुर : क्वान की डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने पूरे देश में बढ़ाया प्रदेश का मान, यूपी को दिलाया ओवरऑल तृतीय का खिताब
सैदपुर। मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले में बीते 3 से 5 जनवरी तक हुई 6वीं राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में यूपी ने ओवर ऑल तीसरा स्थान पाकर नाम रोशन किया है। जिला क्वान की डो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान ने बताया कि यूपी को ओवरऑल तीसरा स्थान दिलाने में गाजीपुर के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा है। यूपी की टीम में चयनित गाजीपुर के 11 खिलाड़ियों ने विभिन्न उम्र व भार वर्गों में पदक जीतकर प्रदेश की टीम को पूरे देश में तीसरा स्थान दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। प्रतियोगिता के स्पेयरिंग इवेंट के 12 वर्ष आयु वर्ग के 41 किग्रा में गाजीपुर के श्रेयश यादव व 49 किग्रा में मयूर शर्मा ने जहां स्वर्ण पदक जीता है, वहीं 14 वर्ष आयु वर्ग में 39 किग्रा में उत्कर्षिता पाल ने व 44 किग्रा में गंगेश मौर्य ने स्वर्ण पदक जीता। 48 किग्रा में दुर्गा प्रताप सिंह यादव ने रजत पदक जीता तो 52 किग्रा में पीयूष सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं 61 किग्रा में एहतेशाम ने रजत पदक तो 61 किग्रा से अधिक भार वर्ग में अमन चौरसिया ने स्वर्ण पदक जीता। 17 वर्ष आयु वर्ग के 58 किग्रा में एहतेशाम कमाल ने स्वर्ण पदक जीता है। सीनियर आयु वर्ग के 63 किग्रा में एकमात्र महिला खिलाड़ी नेहा राय ने स्वर्ण पदक जीता है। क्वांस इवेंट के इंडिविजुवल टीम में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीनियर खिलाड़ी सचिव कुशवाहा ने अंडर 30 में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तर प्रदेश टीम का पलड़ा पदक तालिका में काफी भारी कर दिया। जिसके बदौलत उत्तर प्रदेश ओवर ऑल तीसरे स्थान के ट्रॉफी की दावेदारी पक्की करने में सफल रहा। उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव व जिला क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में जिले के सभी राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।