गाजीपुर : झारखंड की धरती से गाजीपुर के गोलू ने रोशन किया पूरे जिले का नाम, एथलेक्टिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
गाजीपुर। झारखंड के रांची स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 5 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर के एथलीट ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। एथलीट गोलू यादव ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया है। गाजीपुर जिले के एथलीट गोलू यादव ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग़ करते हुए हैमर थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। गोलू की इस उपलब्धि पर गाजीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र सहित जनपदीय विद्यालय खेलकूद सचिव आकाश सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव, गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सचिव व शारीरिक शिक्षक रुद्रपाल यादव, रामाशीष यादव, रामपलट, नसीम, संजीव यादव, मनोज कुमार, राम अवध, तरुण, मुरलीधर राय, अंजनी सिंह, दिवाकर यादव, प्रमिला आदि ने शुभकामना देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।