नगसर : मामा के घर से लौट रहे किशोर को जान देकर चुकानी पड़ी लिफ्ट लेने की कीमत, शव देख परिजनों में मचा कोहराम





नगसर। स्थानीय नगसर हाल्ट थानाक्षेत्र के नगसर-उतरौली मार्ग पर बुधवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से उस पर बैठे किशोर की गिरकर मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया लेकिन परिजनों की मांग पर शव का पंचनामा कर उन्हें सौंप दिया। उतरौली गांव निवासी नंदलाल राजभर ने बिलखते हुए बताया कि उनके 3 पुत्रों में 16 साल का राकेश राजभर मंझला था। वो एक दिन पहले किसी काम से अपने मामा के घर सुगवलिया गया था। वहां से वो घर आने के लिए आज निकला। इस बीच रास्ते में घर की तरफ आ रहे एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर उस पर चढ़ गया। कुछ देर बाद आगे बढ़ने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते उस पर बैठा राकेश नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे रेवतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिजनों की मांग पर पंचनामा करके शव को उन्हें सौंप दिया। घटना के बाद मृतक की मां दूजी देवी व पिता समेत भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक पढ़ने में मेधावी था। वो 11वीं का छात्र था और पढ़ाई के साथ ही काम भी करके परिवार का भरण पोषण में सहयोग करता था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : डाकपाल के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई, कार्यों को किया गया याद
सैदपुर : बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाने को लेकर बसपा की हुई बैठक, पार्टी के उत्थान को लेकर भी की गई चर्चा >>