नंदगंज में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, करीब 2 लाख रूपए की वसूली कर काटे गए 38 के कनेक्शन, कुल 10 पर मुकदमा





गाजीपुर। नंदगंज क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र के बरहपुर, मदनहीं और नारी पंचदेवरा में अभियान चलाकर 38 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए, साथ ही 15 उपभोक्ताओं का ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया गया और 1 लाख 95 हजार रुपये भी जमा कराए गए। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए मिले 2 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही 8 के खिलाफ 138 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया। अवर अभियंता गजानन चौधरी ने बताया कि तीनों गांवों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। कहा कि आगे भी ये अभियान चलाया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील किया कि 10 हजार से अधिक बकाया होने पर बिजली काट दी जायेगी। टीम में एसएसओ दीपक, अजीत, अरविंद, लक्ष्मी, मन्नू, इरफान, शाहरुख आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : जंक्शन पर वाराणसी से आई टीम ने चलाया बस रेड टिकट अभियान, किलेबंदी करके 74 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, 32 हजार वसूले
जमानियां : एसडीओ ने विजिलेंस टीम के साथ गांवों में की छापेमारी, कुल 23 पर मुकदमा दर्ज, 18 की बत्ती गुल >>