देवकली : भीषण शीतलहर के बावजूद अब तक अधिकांश सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल सके अलाव, लोगों ने की मांग
देवकली। सर्दियों में इस समय तेज हवा के साथ ही शीतलहर चलने के कारण क्षेत्र में ठंड में इजाफा होने के चलते गरीब व मध्यम वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसके बावजूद अब तक देवकली बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर सार्वजनिक रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है और न ही गरीबों में राहत सामग्री का ही वितरण किया गया है। जिसके चलते ठंड बढ़ने से महिलाओं तथा बच्चों का और बुरा हाल है। इस दौरान लोगों ने मांग किया कि देवकली, पियरी, बासूपुर, नसीरपुर, होलीपुर, भितरी, धुवार्जुन, मौधियां, नेवादा, मुस्लिमपुर, पहाड़पुर, बासूचक, रामपुर मांझा, शेखपुर, जेवल, चकेरी, देवचंदपुर, मीरपुर, धरवां आदि गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज