सैदपुर : बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाने को लेकर बसपा की हुई बैठक, पार्टी के उत्थान को लेकर भी की गई चर्चा
सैदपुर। आगामी 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के मौके पर गाजीपुर के लंका मैदान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन की सफलता को लेकर सैदपुर के शेखपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी मंडल के कोआर्डिनेटर अमरजीत गौतम ने कहा कि बहन जी के जन्मदिन पर लंका मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके बाद बैठक में पार्टी की रीति और नीति पर बल दिया गया। बैठक में सभी सेक्टर अध्यक्षों को सूचित किया गया कि वो बूथ अध्यक्षों के साथ गांव का भ्रमण करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करें। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी रहे डॉ उमेश सिंह के छोटे भाई विवेक सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अपने बलबूते कुछ भी करने की ताकत रखती है। कहा कि अगर सभी सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ बसपा सरकार बना सकती है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजतिलक, प्रभारी संजीव, उपाध्यक्ष हर्ष मिश्र, जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति, आयुष, झिंगुरी यादव, संतोष पाल, दीपक, अनिल, अभिषेक, गौरव आदि रहे।