जमानियां : मां काली मंदिर का ताला चटकाकर लाखों के जेवर व नकदी चोरी, भक्तों में आक्रोश





जमानियां। नगर स्थित काली माता मंदिर का ताला चटकाकर लाखों रुपये कीमत के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद सुबह चोरी का पता चलने पर भक्तों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। हुआ ये कि चोरों ने ताला तोड़कर मां काली की प्रतिमा पर पहनी गयी नथिया समेत मांगटीका, हार आदि पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दानपेटी में रखे करीब 10 हजार रुपये को भी चोरी कर लिया। पुजारी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है। लेकिन आज तक कभी खुलासा नहीं हो सका है। आज चोरी का पता तब लगा जब सुबह लोग पूजन को पहुंचे। चोरी देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई खुलासा नहीं हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
करण्डा : 1 माह में ही जान देकर चुकाई कमाने की इच्छा लिए दुबई जाने की कीमत, 10 दिन बाद दुबई से आ सकी लाश >>