औड़िहार : चौरी चौरा एक्सप्रेस के टॉयलेट में बेल्ट से लटकी मिली युवक की खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका
औड़िहार। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की भोर साढ़े 3 बजे तब हड़कंप मच गया, जब चौरी चौरा एक्सप्रेस की सामान्य बोगी के टॉयलेट में खून से लथपथ एक यात्री का शव बेल्ट से लटका हुआ मिला। घटना के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद आरपीएफ ने शव को सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत घोषित करने के बाद उसकी शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। औड़िहार आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक हरिनाथ प्रसाद ने बताया कि भोर करीब साढ़े 3 बजे चौरी चौरा एक्सप्रेस के लोको पायलट द्वारा स्टेशन अधीक्षक व रेलवे कंट्रोल को मेमो दिया। सूचना के बाद एक्सप्रेस औड़िहार में रूकी तो वहां तत्काल आरपीएफ के हेड कांस्टेबल संतोष सिंह व ओपी मिश्र अंदर पहुंचे। वहां टायलेट के दरवाजे पर पहुंचे तो वहां पर दरवाजा सिर्फ चिपका हुआ था और अंदर बेल्ट से फंदे पर लटकी हुई उसकी लाश मिली। उसका चेहरा खून से लथपथ था। उसका मोबाइल सामने ही खड़ा करके रखा गया था। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने शव को उतारा और उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी जेब से गोरखपुर से प्रयागराज तक का एक टिकट भी मिला। साथ ही उसके आधार कार्ड आदि से उसकी शिनाख्त 25 वर्षीय बबलू कोल पुत्र सरजू कोल निवासी पोखडौर, हलिया, मीरजापुर के रूप में हुई। इधर शव मिलने के बाद वहां पर एक व्यक्ति पहुंचा और उसने बताया कि मृतक बबलू उसका भतीजा था। बताया कि वो कुशीनगर में पेट्रोल पंप के डीजल टैंक बनाने का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी शादी हो गई थी लेकिन पत्नी से उसकी काफी अनबन रहती थी। वहां काम करके ही वो चाचा व अपने 4 अन्य साथियों के साथ प्रयागराज जा रहा था। शव को खून से सना हुआ देखकर लग रहा था कि उसकी हत्या करके शव को वहां पर टांगा गया है। इसके अलावा जिस तरह से उसका मोबाइल अंदर खड़ा करके रखा गया था, उसे देखकर एकबारगी आत्महत्या भी लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि मौत से पूर्व शायद वो किसी से वीडियो कॉल कर रहा था और अगर उसने आत्महत्या की होती तो वीडियो कॉल पर ही गुस्से में आकर की होगी। उसके चाचा ने भी बताया कि वो टॉयलेट जाने के लिए उठा तो उसे समय वो किसी से बात कर रहा था। बहरहाल, ये हत्या है या आत्महत्या, इसका पता बाद में ही चलेगा। जीआरपी प्रभारी राजकपूर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चलेगा। जांच शुरू कर दी गई है।