सैदपुर : गांवों से इंजन, पंपिंग सेट आदि चोरी करने वाले दो शातिर चोर कट्टा संग गिरफ्तार, पंपिंग सेट व इंजन बरामद
सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांवों में लोगों के घरों में चोरियां करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के इंजन व पंपिंग सेट सहित अवैध कट्टा संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन की सूचना मिली। जिसके बाद वो मय फोर्स बबुरहनी पुलिया पर पहुंचकर चेकिंग करने लगे। तभी एक मैजिक वाहन उधर से दो मशीनों को लादकर गुजरी। पुलिस ने रोका तो उसकी रफ्तार बढ़ गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा तो एक बदमाश गेट खोलकर भागने में सफल हो गया। लेकिन उसमें सवार बाकी दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई और सख्ती से पूछताछ की उन्होंने अपना नाम अनंत कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद व रितेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी भवानीपुर, रामपुर मांझा बताया। तलाशी में एक के पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही गाड़ी में लादे गए चोरी के एक इंजन व एक पंपिंग सेट को बरामद किया। कहा कि वो गांवों में चोरियां करते हैं और मिली सामग्री को बेचकर रूपया बांट लेते हैं। उनके पास से बरामद मैजिक वाहन किसी कन्हैया पुत्र जूठन निवासी रद्दीपुर देवचंदपुर के नाम से दर्ज मिली। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस की पहले से ही अन्य मुकदमों में तलाश थी। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में चौकी इंचार्ज समेत हेकां विनीत प्रकाश पाण्डेय, कां. अभिषेक मिश्रा, आजान्द हिन्द, संजय सिंह आदि रहे।