जखनियां : पीजी कॉलेज में शोकसभा कर दी गई पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
जखनियां। भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। जहां दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान सभी प्राध्यापक, गैर शैक्षिक वर्ग, एनसीसी कैडेट्स आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य प्रो. बृजेश जायसवाल ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह एक उम्दा व्यक्तित्व के रुप में प्रधानमंत्री का उत्तर दायित्व निभाया। कहा कि उन्होंने मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि ऐसी योजनाओं को शुरू किया था। उनका जाना भारत की राजनीति में शून्यता ले आएगा। इस मौके पर प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. प्रकाश चन्द्र पटेल, डॉ शिवानन्द पांडेय, डॉ प्रदीप राय, डॉ सन्तोष मिश्रा, डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ राजेश केशरी, डॉ सन्तोष यादव, डॉ धर्मेन्द्र यादव, डॉ सुनील सिंह गौतम आदि रहे।