गाजीपुर : यूपी के कैबिनेट मंत्री ने खुलेआम दी मां की गाली, ठेकेदार को जूते से मारने की बात कहकर योगी सरकार की पेशानी पर लाए बल





गाजीपुर। क्षेत्र के बोरसिया स्थित सत्यदेव कॉलेज में स्व. सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे योगी कैबिनेट के मंत्री व सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर की जुबान ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार की पेशानी पर बल ला दिया है। कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से ऑन कैमरा वार्ता करते हुए बिना किसी का नाम लिए मां की गालियां दे दी और खुलेआम जूते से पीटने की बात कही। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस बीच एक पत्रकार ने पूछा कि उनके द्वारा गाजीपुर की कुछ सड़कों की जांच के लिए शासन से शिकायत की गई है। जिस पर मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता ठीक नहीं होने की शिकायत पर जांच होनी ही चाहिए। क्योंकि हम दिल्ली या प्रदेश से सड़क को बेहतर बनाने के लिए धन भिजवाते हैं। इस बीच एक और सवाल किया गया कि ‘ठेकेदार तो पहले ही कहता है कि हमने पहले ही मंत्री जी को वहां दे देते हैं।’ इतना सुनते ही कैबिनेट मंत्री का पारा चढ़ गया और बिना किसी ठेकेदार का नाम लिए मां की गाली देते हुए उन्होंने कहा कि कोई एक ठेकेदार कह दे कि उसने ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है, तो उसे जूता-जूता मारूंगा। उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। इस बयान को विपक्षी दल हाथों हाथ लेकर योगी सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की इस भाषा के बाद सरकार की पेशानी पर बल पड़ गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 8वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व भाजपा नेता, दी गई श्रद्धांजलि
जखनियां : पीजी कॉलेज में शोकसभा कर दी गई पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि >>