सैदपुर : औड़िहार में यात्रियों से भरी बस ने कार को मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, कार में 3 व बस में 2 दर्जन लोगों को आंशिक चोट





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर सवारियों से भरी तेज रफ्तार कार ने कार को सामने से बुरी तरह से टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बस में बैठे करीब दो दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। टक्कर इस कदर तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बस को थाने पहुंचाया और कार सवार घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं बस में बैठे आंशिक रूप से घायल यात्री उतरकर निजी चिकित्सकों से अपना उपचार कराकर गंतव्य को रवाना हो गए। आजमगढ़ क्षेत्र की एक सवारियों से भरी निजी बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। तभी औड़िहार में सामने से आ रही कार से उसकी तेज भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जहां बस के अगले हिस्से टूट गए, वहीं कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार का एयरबैग समय से खुलने के चलते चालक की जान तो बच गई लेकिन कार में सवार बलिया के गढ़वाल निवासी 70 वर्षीय वंशीधर तिवारी, 34 वर्षीय राजेश तिवारी पुत्र स्व. सुरेंद्र तिवारी व 55 वर्षीय दिलीप तिवारी पुत्र प्रभुनाथ घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। अपनी अगली सीटों से टकराकर करीब 2 दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि यात्रियों को अधिक चोटें नहीं आई। जिसके चलते वो उतरकर गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं दोनों वाहनों को थाने पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने पहुंचकर आपस में सुलह का प्रयास कर रहे थे। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, दोनों पक्ष आपस में बात कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पंकज टॉकीज रोड पर खुले में मुर्गा-मीट काटने की दुकानों को हटवाने के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा गया पत्रक
गाजीपुर : नगरपालिका की नई स्वकर प्रणाली के विरोध में सपाईयों ने विधायक संग ईओ को सौंपा पत्रक, लगाया आरोप >>