सादात : रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों का उपद्रव, आए दिन करते हैं मारपीट व छात्राओं पर कसते हैं फब्तियां
सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास आये दिन असामाजिक तत्वों व छात्रों के गुटों में मार-पीट होने व मनचलों द्वारा उस रास्ते से स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसने जैसा मामला तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को किसी बात पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने की सूचना पर जैसे ही डायल 112 पीआरवी पहुंची तो ये देखकर मौके से अराजक तत्व फरार हो गए। जिससे घटना होने से बच गई। इस बाबत बापू इंटर कालेज के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने पुलिस से मांग किया है कि कॉलेज की छुट्टी के वक्त उक्त जगह पर विशेष रूप से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज