बहरियाबाद : दो माह पूर्व लापरवाही से लाइनमैन की मौत का आरोपी एसएसओ गिरफ्तार, पूरे क्षेत्र में आपूर्ति ठप





बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने दो माह पूर्व करंट से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी एसएसओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद उपकेंद्र से संबंधित गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। भंवरूपुर गांव निवासी युवक बिजली विभाग के लिए निजी तौर पर लाइनमैन का काम करता था। वो बीते 22 अक्टूबर को किसी खराबी के दौरान शट डाउन लेकर पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था। इस बीच शट डाउन के बावजूद उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। जिसके चलते करंट से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 5 घंटे तक चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया था। एसडीएम सीओ आदि ने पहुंचकर प्रदर्शन खत्म कराया। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने तहरीर देकर एसएसओ जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और इस मामले में आखिरकार आरोपी एसएसओ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। एसएसओ की गिरफ्तारी के बाद उपकेंद्र से संबंधित गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इस बाबत जेई राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जब एसएसओ को गिरफ्तार किया गया, उस समय फीडर बंद था और उसके जेल जाने के बाद उसे चालू नहीं किया गया। कहा कि जब तक उच्चाधिकारियों द्वारा किसी अन्य की तैनाती नहीं की जाती, आपूर्ति ठप ही रहेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : विधवा ने एसपी से गुहार लगाकर मांगा बेटे की मौत का न्याय, कोटेदार पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
मरदह : चालक को झपकी आने से उड़ते हुए खाई में पलटी कार, 3 युवकों की हालत गंभीर, रेफर >>