बहरियाबाद : रायपुर के लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में डीएलएड (बीटीसी) में शुरू हो गया प्रवेश, समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क





बहरियाबाद। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण समूह लालसा शिक्षण समूह के रायपुर स्थित लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में डीएलएड (बीटीसी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजय यादव ने बताया कि डीएलएड (बीटीसी) में प्रवेश के लिए कॉलेज में ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि जो भी प्रशिक्षु लालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन (कॉलेज कोड 450171) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वो अपनी काउंसिलिंग रैंक के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। बताया कि अगर काउंसिलिंग के दौरान किसी प्रकार की समस्या होती है तो संस्थान ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9795755837, 7707031951 जारी किए हैं। जिन पर फोन करके समस्या का समाधान कराया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : महाकुंभ में जाकर रहने की इच्छा रखने वाले सैदपुर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था, इस नंबर पर करें संपर्क
करंडा : मुर्गा काटने के दौरान ऐसा बिफरा दबंग ग्राहक कि धारदार छूरा उठाकर कसाई के सिर पर दे मारा, निकली खून की धारा >>