भीमापार : सेंट जेवियर्स स्कूल की बच्चों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल, खेत में उतरने से दर्जन भर बच्चे घायल, अभिभावकों ने लगाया गंभीर आरोप





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के पास सैदपुर नगर स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल की बच्चों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते वो अनियंत्रित हो गई और खेत में उतर गई। जिसके चलते कई बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व आक्रोशित अभिभावकों की भीड़ जुट गई और वो सभी एक सुर में स्कूल प्रशासन पर लापरवाही करने व कई बार विरोध करने के बावजूद खटारा बस चलाकर उसमें बच्चों को ले जाने का आरोप लगाने लगे। घायल बच्चों को परिजन लेकर अस्पताल गए। संयोग अच्छा था कि किसी बच्चे को बहुत गंभीर चोट नहीं आई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सैदपुर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में शुक्रवार को छुट्टी के बाद स्कूल बस में भरकर चालक बच्चों को घर-घर पहुंचाने के लिए जा रहा था। अभी वो भवानीपुर के प्राथमिक स्कूल के पास पहुंचा ही था कि तभी बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस इधर-उधर लहराने लगी। जिससे बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में उतर गई। जिससे उसमें बैठे कई बच्चों को आंशिक चोटें आईं। जिसमें कक्षा 12 के छात्र कौशल सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी खैरा, कक्षा 7 के आशीष यादव, कक्षा 1 का शिवांश सिंह, एलकेजी के शौर्य सिंह समेत करीब दर्जन भर बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए। उनमें से कौशल को गंभीर चोट आई है। इधर घटना के बाद मौके पर बच्चों के परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजन स्कूल प्रशासन पर आक्रोशित होने लगे। इस बाबत वहां पहुंचे खैरा के पूर्व प्रधान व बस में मौजूद बच्चे के अभिभावक उपेंद्र सिंह सहित फोन पर खजुरहट के आशीष पांडेय, कैथवलियाँ के अवनीश सिंह, सिंटू सिंह, अवधनारायण सिंह, घूरेपुर के रामकिशुन यादव आदि ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जान बूझकर इस रूट पर खटारा बस को चलवाया जा रहा था। जबकि इसके लिए कई बार हम अभिभावकों ने स्कूल से मांग किया कि इस खटारा बस को बदलकर दूसरी बस को चलवाया जाए। यहां तक कि पूर्व में भी इस रूट पर एक खटारा बस को चलाया जा रहा था तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके बस को रोक दिया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उस खटारा बस को दूसरे रूट पर लगवा दिया और इस रूट पर आज दुर्घटना होने वाली बस को लगवाया था। बताया कि ये बस भी खटारा ही थी, जिसका खामियाजा आखिरकार भुगतना पड़ा। कहा कि ये तो संयोग अच्छा था कि बस सड़क के समतल खेत के आसपास मौजूद थी। कहीं अगर ये स्टेयरिंग किसी ऊंची सड़क पर फेल हुआ होता तो बस खाई में पलट सकती थी और बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में किसी तरह की शिकायत या सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गांवों से इंजन, पंपिंग सेट आदि चोरी करने वाले दो शातिर चोर कट्टा संग गिरफ्तार, पंपिंग सेट व इंजन बरामद
सैदपुर : पंकज टॉकीज रोड पर खुले में मुर्गा-मीट काटने की दुकानों को हटवाने के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा गया पत्रक >>