दिलदारनगर : लालच देकर व धमकाकर हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहे 3 गिरफ्तार, गए जेल





दिलदारनगर। हिंदू समुदाय के लोगों को बहलाकर व डराकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि थानाक्षेत्र के मौजपुर में आस-पास के हिंदू समुदाय के लोगों को एक विशेष स्थान पर जुटाकर उन्हें लालच देकर व डराकर उनका ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराया जाता है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां धर्मांतरण करा रहे मौजपुर निवासी ओमप्रकाश राम पुत्र बाल्मिकी राम, नरियांव जमानियां निवासी रमेश चन्द्र कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा व फरीदपुर दिलदारनगर निवासी पिन्टू राम पुत्र सुदामा राम को धर दबोचा। वहां से धर्मांतरण व ईसाई प्रचार सामग्री बरामद करने के बाद तीनों को लेकर थाने आए और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : मेड़ के विवाद में सुलहनामे के बावजूद दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 3 घायल, 4 पर मुकदमा
सैदपुर : नन्हीं कक्षाओं में गणित कैसे बने मजेदार, इसके लिए डायट में शुरू हुआ शिक्षकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर >>