कासिमाबाद : सीवान में मिला 24 घंटे से गायब मजदूर का चोटिल शव, परिजनों के अड़ने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित एक खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त धरवार कलां निवासी 40 वर्षीय सुभाष राजभर के रूप में की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुभाष रविवार को मजदूरी करने के लिए सुबह ही निकला था। लेकिन देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस बीच सोमवार की सुबह सीवान में उसका शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो कलपते हुए मौके पर पहुंचे। मौके पर एक तगाड़ी, कपड़ा व गमछा मिला। वहीं उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मिले। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को वहां से जाने से रोक दिया और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। लोगों ने भी आशंका जताई कि संभवतः उसकी हत्या करके शव को वहां फेंका गया हो। इधर घटना के बाद एसडीएम आशुतोष कुमार व सीओ अनिल त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया बुझाया और जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कही, तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद पत्नी उषा देवी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : रात में पति संग सोई विवाहिता भोर में सीढ़ियों पर घायल अवस्था में मिली, हुई मौत, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप
कासिमाबाद : मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे अधेड़ को टेंपो ने टक्कर मार गिराया, सामने आ रही बाइक की टक्कर से हुई मौत >>