जमानियां : असामयिक मौत के बाद पहुंची यादव उत्थान समिति ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता, बंधाया ढाढस
![](uploadedPhoto/28861.jpg)
![](uploadedBanner/243.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
जमानियां। क्षेत्र के देवरियां गांव निवासी रामअवतार यादव की बीते दिनों असामयिक मौत के बाद यादव उत्थान समिति उनके परिवार की मदद के लिए उनके घर पहुंचा। इस दौरान समिति ने पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। भरोसा दिया कि समिति उनकी मदद के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। इस दौरान सभी से अपील किया कि वो भी परिवार की मदद के लिए आगे आएं। इस मौके पर झिल्लू यादव, रजनीश यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज