सैदपुर : वृद्धजनों के बेहतर जीवन के लिए शासन की मंशा पर लगा शिविर, कृत्रिम उपकरणों के लिए 85 वृद्धों का हुआ चयन





सैदपुर। वृद्धजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शासन की मंशा पर जिला प्रशासन के निर्देश पर वृद्धजनों के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उर्फ एलिम्को द्वारा नगर के ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए वृद्धजनों का उनके शारीरिक अक्षमताओं के आधार पर परीक्षण करके कुल 85 लोगों का चयन आवश्यक कृत्रिम अंगों व उपकरणों के लिए किया गया। जिनमें कान की मशीन समेत कमोड वाले व्हील चेयर, छड़ी, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, सिलिकॉन तकिया आदि के लिए उनका पंजीकरण किया गया। इस बाबत मार्केटिंग ऑफिसर शशांक शुक्ला ने बताया कि आज सभी लोगों का परीक्षण किया गया और अब उनके कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे और फिर संभवतः फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जिला मुख्यालय पर सभी में इन कृत्रिम अंगों का जिला प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा वितरण किया जाएगा। बताया कि आज से ही इस शिविर की शुरूआत हुई है और अब ये 26 दिसंबर तक जिले भर के सभी ब्लॉकों में बारी-बारी लगाया जाएगा। बताया कि आज सैदपुर व देवकली में शिविर के बाद 17 दिसंबर को सादात व जखनियां ब्लॉक परिसर में, 18 दिसंबर को मनिहारी व बिरनो, 19 को मरदह व कासिमाबाद, 20 को करंडा व सदर, 21 को मुहम्मदाबाद व भांवरकोल, 23 को जमानियां व भदौरा, 24 को बाराचंवर व 26 दिसंबर को रेवतीपुर ब्लॉक में शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत समेत अस्थी विशेषज्ञ अमित कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर शशांक शुक्ला, श्रवण विशेषज्ञ आनंद सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सीएचसी में शुरू हुआ शिक्षकों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, यहां प्रशिक्षण लेकर स्कूल के किशोर बच्चों को करेंगे जागरूक
सैदपुर : आबकारी निरीक्षक की तेज रफ्तार कार ने सांड को मारी टक्कर, सांड की मौत, कार के उड़े परखच्चे >>