गाजीपुर : पूर्व सांसद द्वारा लिखित किताब का पूर्व कुलपति ने किया विमोचन, की सराहना
गाजीपुर। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा द्वारा लिखित ‘पुनर्जागरण के लिए महापुरुषों का चिंतन व आंदोलन’ नामक पुस्तक का एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में विमोचन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों तथा साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हमारा देश और समाज अपने दायित्व से विमुख होकर सुसुप्तावस्था में चला गया है। इस सोए हुए समाज और देश को जगाने के लिए जगदीश कुशवाहा ने देश के महापुरुषों के अमृत संदेशों के माध्यम से जो कार्य किया है, वो सराहनीय प्रयास है। इस पुस्तक का संदेश घर-घर तक जाना चाहिए, ताकि देश में पुनर्जागरण आ सके और स्वस्थ समाज, परिवार तथा व्यक्ति का पुनर्निर्माण हो सके। इस मौके पर हीरालाल मिश्र मधुकर, प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, गिरीश पाण्डेय, बालेश्वर विक्रम, डॉ सुभाष चन्द्र, कामेश्वर द्विवेदी, डॉ. रश्मि शाक्या, डॉ. ललिता कुशवाहा, रामधारी यादव, गोपाल यादव, रामराज कुशवाहा, केशरी यादव, अलगू कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, मार्कण्डेय यादव, नरेंद्र, अनिल, विनोद, प्रभुनाथ, हरेंद्र कुशवाहा आदि रहे। संचालन डॉ. गजाधर शर्मा गंगेश व आभार प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने ज्ञापित किया।