सैदपुर, देवकली व करंडा ब्लॉक के कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर धमके सीडीपीओ, गायब मिली गई कार्यकत्रियों व सहायिकाओं पर गिरेगी गाज





सैदपुर। क्षेत्र के देवकली सहित करंडा व सैदपुर के प्राथमिक स्कूलों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण सीडीपीओ समीर सिंह व प्रधान सहायक कमलेश कुमार पाण्डेय ने किया। निरीक्षण के दौरान सैदपुर के रावल स्थित प्राथमिक विद्यालय पर चलने वाले दो आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पहुंचे। वहां दोनों केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां निशा कुमारी व तेरसा देवी तथा सहायिका सुभावती देवी बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। निरीक्षण में मिला कि वहां विभागीय भवन बना हुआ है, इसके बावजूद उस भवन में आंगनवाड़ी केन्द्र को संचालित नहीं किया जा रहा था। जिस पर उन्होंने रोष जताया। इसी तरह वो देवकली के देवचंदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचे तो वहां केंद्र पूरी तरह से बंद पाया गया। साथ ही तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां इंदू देवी, नीलम सिंह व उर्मिला सिंह तथा सहायिका इंदू पाण्डेय बिना सूचना के बाद गायब मिलीं। टोडरपुर के प्राथमिक स्कूल में बने केंद्र पर तैनात कार्यकत्री गीता देवी व सहायिका कलावती देवी टीकाकरण सत्र पर मिलीं। टीकाकरण सत्र पर एएनएम लक्ष्मी कुमारी व आशा सुनीता यादव भी मौजूद थीं। ये सत्र आशा कार्यकत्री सुनीता यादव के घर पर आयोजित हो रहा था। इसी क्रम में धरवां के प्रावि स्थित केंद्र की कार्यकत्री गिरजा देवी व सहायिका संजू देवी टीकाकरण सत्र में उपस्थित पाई गईं। टीकाकरण सत्र पर एएनएम कुसुम, आशा, शीला देवी तथा पूनम देवी भी रहीं। मटखन्ना के प्रावि पर बने केंद्र को निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। साथ ही कार्यकत्री सितारा देवी व हीरा देवी एवं सहायिका बिना सूचना के गायब पाई गईं। सरौली के प्रावि में बने केंद्र पर कार्यकत्री प्रमिला देवी तो मौजूद थीं लेकिन सहायिका मीरा देवी अनुपस्थित मिलीं। करंड के बाभनपुरा स्थित प्रावि पर बने केंद्र पर तैनात कार्यकत्री व सहायिका निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गईं। शिक्षकों ने बताया कि कार्यकत्री व सहायिका आई थीं लेकिन कुछ समय पूर्व ही जा चुकी हैं। इस निरीक्षण के बाद सीडीपीओ ने कहा कि अनुपस्थित पाई गईं कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मानदेव रोकने व मानदेय सेवा समाप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बताया कि कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि केन्द्र का संचालन नियमित व समयानुसार किया जाना अनिवार्य है। केन्द्र पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनिश्चित कराएं। कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के आंगनवाड़ी केन्द्र से कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की अनुपस्थिति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पुण्यतिथि पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
सैदपुर : डायट सभागार में शुरू हुआ सुरक्षा व संरक्षा प्रशिक्षण का जिला स्तरीय शिविर, 400 शिक्षक यहां सीखकर बच्चों को करेंगे प्रशिक्षित >>