सादात : ब्लॉक में लगे रोजगार मेले में 350 में से 108 युवाओं को मिलेगी नौकरी, इजराइल जाने के लिए इच्छुक दिखे युवा
सादात। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में आकांक्षात्मक ब्लॉक सादात के ब्लॉक परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 350 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उनमें से 108 अभ्यर्थियों का अंतिम राउंड के लिए चयन हुआ। रोजगार मेले में मुख्य रूप से प्रतिभागी कम्पनियां एलएंडटी, सीएसटीआई बंगलुरू इंडस्ट्रीज, क्वैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, विजन इण्डिया प्रालि, खेतिहर आर्गेनिक, पीएनबी मेटलाइफ एवं बालकरू इन्टरनेशलन प्रालि द्वारा, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कंस्ट्रक्शन वर्कर, ट्रेनी, मैकेनिक, नेप्स ट्रेनी, आपरेटर, सेल्समैन, डिलिवरी ब्वॉय आदि पदों पर चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को सादात के बीडीओ डॉ. सरजीत सिंह, सीएम फेलो बृजेश कुमार, इंप्लायमेंट ऑफिसर विवेकानंद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र दिया। रोजगार मेला में बहुतेरे अभ्यर्थी इजरायल में नौकरी के इच्छुक दिखे।