रायपुर के प्रतिष्ठित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हुए आयोजन में छात्राओं ने पेश की एक से बढ़कर एक कलाकृतियां, सभी का मोहा मन





बहरियाबाद। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित लालसा शिक्षण समूह के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में कलाकृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी उम्दा कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रमुख रूप से छात्राओं ने बढ-चढ़़कर प्रतिभाग किया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए, जिन्हें देखकर अतिथियों ने उन्हें जमकर सराहा। समूह के चेयरमैन व स्कूल के प्रबंधक अजय यादव और प्रधानाचार्य एमके मिश्रा ने प्रतिभागी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि शिक्षकों और बच्चों ने बेहद कठिन परिश्रम किया। इस कलाकृति को बनाने के लिए छात्राओं की प्रेरणा का श्रेय शिक्षिका प्रियंका कुशवाहा और निकहत अंसारी ने दिया। उनकी बदौलत छात्राओं ने सर्वोत्तम कलाकृति का प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षक विमल कुशवाहा, गोपाल सेन, रवि रंजन, बिंदेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन, सामने रखी मांग
गाजीपुर : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटवाने गए तहसीलदार, नगर पालिका समेत पुलिस टीम पर बदमाश महिलाओं ने किया हमला >>