सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में हुई बॉक्सिंग की जिला प्रतियोगिता, 81 अंक पाकर मेजबान बना जिला विजेता
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान में रविवार को आयोजित तृतीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता देररात तक चली। जिसमें मेजबान गैबीपुर की टीम ने 81 अंक हासिल करके जिला विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं दिलदारनगर के वसीम बॉक्सिंग क्लब की टीम ने 76 अंक पाकर उपविजेता का खिताब हासिल किया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित उक्त जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के अलावा सनबीम महाराजगंज, डालिम्स सनबीम स्कूल दिलदारनगर, वसीम बॉक्सिंग क्लब दिलदारनगर, कृष्णा फाइट क्लब फूली, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर, एलीट बाक्सिंग एकेडमी गाजीपुर आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपने मुक्के का दम जब बॉक्सिंग रिंग में दिखाया तो उपस्थित सैकड़ों दर्शकों व अतिथियों ने तालियों से उनका उत्साहवर्द्धन किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ सैदपुर के उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल ने बॉक्सरों का हाथ मिलवाकर किया। वहीं समापन बतौर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने विजेता गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की टीम को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित कर किया। वहीं उपविजेता रहे वसीम क्लब की टीम को बतौर विशिष्ठ अतिथि एसोसिएशन के संरक्षक व वेद इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने उपविजेता की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि गौतम स्पोर्ट्स अकादमी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कैरियर बनाने की दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है। कहा कि खिलाड़ियों को यहां बॉक्सिंग के अतिरिक्त ताईक्वांडो का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अकादमी के दर्जनों खिलाड़ी आज देश के विभिन्न सरकारी नौकरियों में भर्ती हो चुके हैं और दर्जनों खिलाड़ी ज्वाइन करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं और जल्द ही ज्वाइन कर लेंगे। कहा कि यहां के निदेशक अमित सिंह का खेल के प्रति समर्पण देखकर मेरा खुद ही व्यक्तिगत रूझान है। कहा कि शासन की तरफ से जो भी योजनाएं आएंगी, मेरी तरफ से उसके लिए इस अकादमी को ही प्राथमिकता दी जाएंगी। इस दौरान निर्णायक मंडल में मुनीब सिंह यादव, अजहर खान, संजीव कुमार, ऋषभ यादव व जयहिंद यादव रहे। वहीं बॉक्सिंग प्रशिक्षक सद्दाम खान, निजामुद्दीन राइन, शेषनाथ यादव, शिवांशु बरनवाल, लाला मौर्या, कुमार आनंद व हरिओम को एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष संजय राय, उपाध्यक्ष अरविंद राय, मातृ शक्ति की प्रांत सहप्रमुख सोनी चौरसिया, स्केटिंग कोच राजेश डोगरा, बॉक्सिंग कोच गोपाल बहादुर शाही, आलोक सिंह, अंबरीश यादव, विन्देश्वरी सिंह, कमलेश पाडेय, देवेन्द्र जायसवाल, आकाश बरनवाल, गगन बरनवाल, राघव शर्मा, आकाश पांडेय, वसीम अहमद, नीलेश यादव, राधेश्याम यादव आदि रहे। अंत मे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने आभार ज्ञापित किया।