सैदपुर : महुलियां में सड़क पार कर रही बाइक को चार पहिया मारी टक्कर, वृद्ध व युवक की हालत गंभीर, रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के महुलियां में हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार चार पहिया ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार वृद्ध व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। रामपुर मांझा के टड़िया निवासी 60 वर्षीय दीना सिंह पुत्र द्वारिका सिंह गांव के ही 22 वर्षीय अमित यादव पुत्र कपिलदेव यादव के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक अमित चला रहा था। इस बीच महुलियां में जैसे ही सड़क पार करने के लिए अमित मुड़ा, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल होकर गिर गए। दोनों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आबकारी निरीक्षक की तेज रफ्तार कार ने सांड को मारी टक्कर, सांड की मौत, कार के उड़े परखच्चे
सैदपुर : एकमुश्त समाधान योजना के दूसरे दिन साढ़े 12 लाख जमा कर 350 लोगों ने कराया पंजीकरण, एक घंटे तक ठप रहा काम >>