कासिमाबाद : रात में पति संग सोई विवाहिता भोर में सीढ़ियों पर घायल अवस्था में मिली, हुई मौत, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के इंदौर गांव स्थित एक घर में सीढ़ियों पर घायल अवस्था में मिली विवाहिता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदौर निवासी झब्बू राजभर की शादी मऊ के हलधरपुर स्थित मानिकपुर गांव निवासी रामसनेही की बेटी 27 वर्षीय जलसा देवी से 7 मई 2017 को हुई थी। वो और उसकी पत्नी जलसा रविवार की देररात में खाना खाने के बाद सो रहे थे। इस बीच जब भोर 4 बजे जब झब्बू उठा तो उसने देखा कि पत्नी बिस्तर पर नहीं है। जिसके बाद वो नीचे आ रहा था तो उसने देखा कि जलसा सीढ़ियों पर घायल अवस्था में पड़ी है। जिसके बाद उसने शोर मचाया और आनन फानन में उसे लेकर मऊ के एक निजी अस्पताल में जा रहा था लेकिन रास्ते में ही जलसा ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना के बाद मृतका के पिता ने इसमें आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराली लगातार प्रताड़ित करते थे। बताया कि इसी के चलते जलसा एक साल से मायके में रह रही थी और अभी 11 नवंबर को ही आपसी पंचायत के बाद ससुराल लौटने को राजी हुई थी। मृतका अपने पीछे 5 साल की बेटी को छोड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 7 वोटों से हराकर अमित राय ने माशिसं के जिलाध्यक्ष पद का जीता चुनाव, शैलेंद्र बने जिला मंत्री
कासिमाबाद : सीवान में मिला 24 घंटे से गायब मजदूर का चोटिल शव, परिजनों के अड़ने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ >>