कासिमाबाद : मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे अधेड़ को टेंपो ने टक्कर मार गिराया, सामने आ रही बाइक की टक्कर से हुई मौत





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के वेदबिहारी पोखरा चट्टी पर टेंपो की टक्कर से तेज रफ्तार बाइक के सामने गिरे अधेड़ की बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ईमामुद्दीनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय फौजदार राजभर की रविवार की शाम को एक वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के लिए घर से अपनी मोपेड बाइक से निकले थे। इस बीच अभी वो चट्टी के पास पहुंचे ही थे कि टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो सड़क पर गिर गए और उसी समय तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें बुरी तरह से टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : सीवान में मिला 24 घंटे से गायब मजदूर का चोटिल शव, परिजनों के अड़ने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ
सादात : बीएसए ने प्राथमिक स्कूल में बने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण, स्कूल के वातावरण को सराहा >>