सैदपुर : आबकारी निरीक्षक की तेज रफ्तार कार ने सांड को मारी टक्कर, सांड की मौत, कार के उड़े परखच्चे
सैदपुर। थानाक्षेत्र के पियरी स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार कार ने बीती रात एक सांड को टक्कर मार दी। जिससे सांड की मौत हो गई, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। संयोग अच्छा था कि कार सवार को आंशिक चोटें ही आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को थाने पहुंचाया। कार एक आबकारी निरीक्षक की थी और वो ही उसे चला रहे थे। थानाक्षेत्र के पियरी से होकर एक कार गुजर रही थी। इस बीच वहां अचानक एक सांड सामने आ गया। जिससे कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड उछलकर दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं कार चालक आंशिक रूप से घायल हो गया। लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि कार एक आबकारी निरीक्षक की थी और वही उसे चला रहे थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज