गाजीपुर : 7 दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ, पहले दिन साई लखनऊ व टाई ब्रेकर से डीएलडब्ल्यू ने हासिल की जीत





गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में 6 दिवसीय गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नेशनल स्पोर्टिग क्लब प्रयागराज व स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इडिया लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें साई लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबलेको एकतरफा बनाते हुए इसे 6-1 से जीत लिया। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच डीएलडब्ल्यू वाराणसी व अम्बुज हॉकी सोसाइटी गाजीपुर के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे मैच में काटें की टक्कर रही और मुकाबला बराबरी पर रहा। जिसके बाद निर्णय के लिए ट्राई ब्रेकर आयोजित किया गया। जिसमें डीएलडब्ल्यू ने 5-3 से जीत हासिल की। इसके बाद डीएम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने की बात कही। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में ऋषू सिंह व अविनाश सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे, वहीं टेक्निकल टेबल पर जमील, बृजेश व सलीम जावेद रहे। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव, गयासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह यादव, पप्पू प्रजापति, अंसार अहमद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : असामयिक मौत के बाद पहुंची यादव उत्थान समिति ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता, बंधाया ढाढस
जखनियां : जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, गांव में आरआरसी सेंटर बनाने के लिए एसडीएम ने दिया निर्देश >>