सैदपुर : सीएचसी में शुरू हुआ शिक्षकों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, यहां प्रशिक्षण लेकर स्कूल के किशोर बच्चों को करेंगे जागरूक
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत के तहत 4 दिवसीय स्वास्थ्य प्रोग्राम व शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे चरण के पहले दिन उच्च माध्यमिक वर्ग के 40 शिक्षकों को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रेखा मधुकर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्होंने भावनात्मक जुड़ाव, स्वस्थ परिवार, पारस्परिक संबंध, जिम्मेदार नागरिक, लैंगिक समानता, पोषण स्वास्थ्य स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य व एचआईवी आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि स्कूल में किशोरावस्था की तरफ कदम बढ़ा रहे कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों को शिक्षा के दौरान ही शारीरिक व भावनात्मक बदलावों आदि से संबंधित जानकारियां मिल सकें और वो जागरूक हो सकें। बताया कि ये प्रशिक्षण 3 दिनों तक चलेगा। इसमें पूरे क्षेत्र के स्कूलों से कुल 120 शिक्षक चयनित किए गए हैं और उन्हें 40-40 की संख्या में कुल 3 चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि उच्च माध्यमिक वर्ग से हर स्कूल से एक महिला व एक पुरूष शिक्षण को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वो अपने स्कूल के कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों को शिक्षित करके जागरूक कर सकें। इस मौके पर शिक्षक रत्नेश जायसवाल, राघवेंद्र मिश्र, इंदूमति पाठक, देवव्रत विश्वास, चंद्रशेखर सिंह यादव, कुमुद श्रीवास्तव, दिवाकर चौहान, रविंद्र कुमार आदि रहे।