जमानियां : सवा किलो अवैध गांजे संग शातिर तस्कर गिरफ्तार





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गांजे संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने करमहरी सीमा पर चट्टी के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच वहां से जा रहे संदिग्ध को पकड़कर थाने ले आई। उसने अपना नाम इरशाद उर्फ गुड्डु पुत्र जुमराती निवासी ताजपुर कुर्रा दिलदारनगर बताया। उसके पास झोले से 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई अजय कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में हुई बॉक्सिंग की जिला प्रतियोगिता, 81 अंक पाकर मेजबान बना जिला विजेता
जंगीपुर : मुखौटा लगाकर चोरियां करने वाले 2 कुख्यात चोर गिरफ्तार, एक या दो नहीं बल्कि दर्ज हैं कुल 56 मुकदमे >>